बलिया। वासुदेवा गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा स्थापना के लिए शनिवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने बयानों से एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं। मंत्री राजभर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान हनुमान का संबंध राजभर जाति से है। उन्होंने दावा किया कि हनुमानजी राजभर जाति में पैदा हुए थे और आज भी लोगों द्वारा राजभरों को भर (बानर) कहा जाता है।
भूमि पूजन कार्यक्रम में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि गरीब तबके के जिन लोगों के पास पक्के मकान नहीं हैं, उन्हें जल्द ही आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराए जाएंगे।
अरविंद राजभर, मुनीम राजभर, रोहित राजभर, बालेश्वर राजभर, लाल बदन, हीरालाल राजभर, सुग्रीव राजभर आदि थे।