वाराणसी I हरहुआ में स्कॉर्पियो सवार युवकों को देर रात जश्न मनाना भारी पड़ गया। इन युवकों ने हाईवे पर राहगीरों और वाहन सवारों से अभद्रता की, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांति भंग के आरोप में हिरासत में ले लिया।
थाना प्रभारी अतुल सिंह के अनुसार, रात के समय गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि हरहुआ स्थित बड़े हनुमान मंदिर के पास एक स्कॉर्पियो खड़ी है, जिसमें 7 युवक हुड़दंग कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया, लेकिन युवक पुलिस से उलझ गए, जिसके बाद उन्हें थाने लाया गया और शांति भंग में चालान किया गया।
हिरासत में लिए गए युवक जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनकी पहचान प्रिंस यादव, विपिन यादव, लवकुश यादव, अजय यादव, राहुल यादव, धीरज यादव और शिवम यादव के रूप में हुई है। इस दौरान उप निरीक्षक पंकज चौहान, अमित पांडे, मयंक सिंह और प्रेम कुमार भी मौजूद रहे।