वाराणसी I पूर्वांचल सहित वाराणसी में बढ़ते तापमान और हीट वेव (Heat Wave) की स्थिति को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) डॉ. अरविंद पाठक ने जिले के सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश जारी किया है। 22 अप्रैल 2025 से कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होंगे।
Heat Wave एडवाइजरी के तहत फैसला
डॉ. पाठक ने बताया कि बेसिक शिक्षा निदेशक की 11 अप्रैल 2025 को जारी हीट वेव एडवाइजरी के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। गर्मी और हीट वेव से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए स्कूलों का समय बदला गया है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर लागू होगी।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की गाइडलाइन
BSA ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने हीट वेव (Heat Wave) से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत सभी स्कूलों में छाया, पेयजल और ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) की व्यवस्था अनिवार्य की गई है। साथ ही, गर्मी को देखते हुए स्कूलों में किसी भी प्रकार की आउटडोर शारीरिक गतिविधियां (जैसे खेल, परेड) आयोजित नहीं की जाएंगी।
छात्रों की सुरक्षा प्राथमिकता
डॉ. पाठक ने जोर देकर कहा कि बच्चों की सेहत और सुरक्षा सर्वोपरि है। स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे Heat Wave से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं, ताकि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। अभिभावकों और शिक्षकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए उचित सावधानी बरतें।