भारत में HMVP के मामले बढ़े, गुजरात में आठ साल का बच्चा संक्रमित, राज्य में तीन मामले सामने आए

अहमदाबाद I भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMVP) के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। गुजरात के सांबरकांठा जिले में आठ साल के एक बच्चे में HMVP संक्रमण पाया गया है। इसके साथ ही राज्य में अब तक तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसके बाद राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

साबरकांठा जिले के कलेक्टर रतनकंवर गढ़विचरन ने बताया कि हिम्मत नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती बच्चे की सरकारी प्रयोगशाला की रिपोर्ट में HMVP से संक्रमित पाया गया है। बच्चे की हालत स्थिर है और उसका इलाज जारी है। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चा पहले वेंटिलेटर पर था। गुजरात में HMVP का पहला मामला 6 जनवरी को सामने आया था, जब राजस्थान के एक दो महीने के बच्चे में संक्रमण पाया गया। इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद 80 साल के एक वृद्ध व्यक्ति में एचएमपीवी का संक्रमण अहमदाबाद में पाया गया।


देश में HMVP के मामले बढ़ने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला ने श्वसन संबंधी बीमारियों और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों के प्रबंधन की समीक्षा की है और राज्यों को सतत निगरानी बनाए रखने की सलाह दी है। मंत्रालय ने लोगों को आश्वस्त किया है कि इस संक्रमण को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।


HMVP को 2001 में पहली बार पहचाना गया था और यह पैरामिक्सोविरिडे परिवार का हिस्सा है। यह वायरस खांसने या छींकने से फैलता है, साथ ही संक्रमित व्यक्ति को छूने या उससे सीधे संपर्क में आने से भी यह संक्रमण फैल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *