
नई दिल्ली I मुंबई में एक छह महीने का बच्चा एचएमपीवी (Human Metapneumovirus) वायरस से संक्रमित पाया गया है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। देश में अब तक सात मरीज इस संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर जांच के निर्देश दिए हैं।
एचएमपीवी संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य के सभी सिविल सर्जनों को एडवाइजरी जारी कर दी गई है। हालांकि, अभी तक हरियाणा में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने को कहा गया है।
केंद्र सरकार ने संक्रमण पर काबू पाने के लिए निगरानी अभियान तेज कर दिया है। रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर यात्रियों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्क रहने और लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की अपील की है।