वाराणसी। होली (Holi 2025) के पर्व को देखते हुए नगर निगम की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी सिलसिले में महापौर अशोक कुमार तिवारी ने शुक्रवार को नगर निगम (Nagar Nigam Varanasi) कार्यकारिणी कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान शहर में सफाई, पेयजल आपूर्ति, सीवर व्यवस्था और अतिक्रमण हटाने से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
होली पर 24 घंटे मिलेगी पानी की सुविधा
महापौर ने महाप्रबंधक जलकल को निर्देश दिया कि होली के दिन शहरवासियों को चौबीस घंटे निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस पर जलकल विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि उनकी तैयारियां पूरी हैं। साथ ही रामनगर, सूजाबाद और नव-विस्तारित क्षेत्रों में भी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।

होलिका दहन स्थलों की 24 घंटे के भीतर होगी सफाई
महापौर ने सभी जोनल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में होलिका दहन स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी और मुख्य अभियंता को आदेश दिया गया कि दहन के 24 घंटे के भीतर राख और मलबा साफ करा दिया जाए।
सीवर ओवरफ्लो रोकने के निर्देश
महापौर ने कहा कि होली के दिन सीवर लाइन ओवरफ्लो न हो, इसके लिए सीवर सफाईकर्मी और नगर निगम कर्मचारी विशेष निगरानी रखेंगे। जलनिगम को निर्देश दिया गया कि मणिकर्णिका घाट पर होने वाली होली (Holi 2025) को देखते हुए सीवर ओवरफ्लो की समस्या न हो।
अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान तेज होगा
गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक अवैध दुकानें लगाकर किए जाने वाले अतिक्रमण को रोकने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट और संपर्क मार्गों पर विशेष सफाई अभियान चलाने को कहा गया।
मार्च से शुरू होगी नाला सफाई, प्रकाश व्यवस्था भी होगी दुरुस्त
महापौर ने मुख्य अभियंता को आदेश दिया कि मार्च से ही नाला सफाई का कार्य शुरू कर दिया जाए। अधिशासी अभियंता आलोक कुमार को शहर के सभी मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने निर्देश दिया कि अगर कोई स्ट्रीट लाइट खराब है, तो उसे तत्काल दुरुस्त किया जाए।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर नगर आयुक्त सविता यादव, राजीव कुमार राय, संगम लाल, मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, सचिव जलकल ओ.पी. सिंह, सहायक नगर आयुक्त मृत्युंजय नारायण मिश्र, कर निर्धारण अधिकारी अनुपम त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता आलोक अजय कुमार सक्सेना और पीआरओ संदीप श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।