Varanasi : होली के त्योहार (HOLI 2025) पर आबकारी विभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई दर्ज की है। विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, जिले की 697 शराब दुकानों पर सामान्य दिनों की तुलना में 4-5 गुना अधिक बिक्री हुई। इस बार खास बात यह रही कि ग्रामीण इलाकों में अंग्रेजी शराब की डिमांड देसी शराब से भी ज्यादा रही, जो लोगों की बदलती पसंद और देसी शराब से घटते रुझान को दर्शाता है।

आबकारी विभाग ने होली के दौरान सरकार के नियमानुसार तय समय तक ही शराब की दुकानें खुली रखीं। इसके बावजूद, पूरे जिले में 25 करोड़ रुपये से अधिक की शराब की खपत हुई, जो पिछले साल की तुलना में 18-20% ज्यादा है। आमतौर पर जितनी शराब बिकती है, उतनी मात्रा सिर्फ होली के दौरान ही बिक गई।
होली से पहले वाराणसी की शराब दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली। लोग त्योहार के रंग में रंगने और जश्न को यादगार बनाने के लिए पहले से ही शराब की खरीदारी करते नजर आए। खासकर होली से एक दिन पहले, 13 मार्च 2025 को बिक्री में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया।

वाराणसी के आबकारी अधिकारी कमल कुमार शुक्ल ने बताया कि सामान्य दिनों में जिले में शराब से रोजाना करीब 1 करोड़ रुपये की आय होती है। लेकिन होली से ठीक एक दिन पहले बिक्री दोगुने से भी अधिक हो गई। कुछ दुकानों पर तो सामान्य दिनों की तुलना में 6-7 गुना ज्यादा शराब बिकी। इस बिक्री का विस्तृत आंकड़ा अभी तैयार किया जा रहा है, जिसे 1 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा। हालांकि, भांग की बिक्री को लेकर कोई आधिकारिक डेटा सामने नहीं आया है।

कमल कुमार शुक्ल के अनुसार, वाराणसी का आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक राजस्व देने वाली इकाइयों में से एक है। इस बार होली पर हुई रिकॉर्ड शराब बिक्री ने सरकारी खजाने को भी बड़ा लाभ पहुंचाया है।