Home remedies for Premature Grey Hair : समय से पहले सफेद हो रहे बाल? आजमाएं ये घरेलू उपाय

Home remedies for Premature Grey Hair : आजकल 20–30 की उम्र में ही सफेद बाल उगना आम हो गया है। समय से पहले सफेद होते बाल न सिर्फ आपके लुक को प्रभावित करते हैं, बल्कि आत्मविश्वास भी कम कर देते हैं। ऐसे में महंगे प्रोडक्ट्स के बजाय कुछ पारंपरिक घरेलू नुस्खे (Home remedies for Premature Grey Hair) अपनाकर आप बालों की सफेदी को रोक सकते हैं और प्राकृतिक कालेपन को बनाए रख सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ असरदार उपाय:

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Home remedies for Premature Grey Hair : जानें घरेलू उपाय

1. आंवला
आंवला विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो बालों को प्राकृतिक रूप से काला बनाए रखने में मदद करता है। आप आंवले का पाउडर नारियल तेल में मिलाकर हेयर पैक की तरह लगा सकते हैं या फिर आंवला जूस पी सकते हैं।

2. करी पत्ता
करी पत्ता बालों के पिग्मेंट को मजबूत बनाता है। इसे नारियल तेल में उबालकर स्कैल्प पर लगाने से सफेद बाल कम दिखाई देते हैं और बालों की ग्रोथ भी तेज होती है।

3. नारियल तेल और नींबू
नारियल तेल में नींबू का रस मिलाकर मसाज करने से बालों की जड़ों को पोषण मिलता है। यह मिश्रण न सिर्फ बालों का झड़ना रोकता है बल्कि सफेद होने की प्रक्रिया को भी धीमा करता है।

4. भृंगराज तेल
आयुर्वेद में भृंगराज को बालों के लिए चमत्कारी जड़ी-बूटी माना गया है। नियमित रूप से इसका तेल लगाने से बाल गहरे और मजबूत बनते हैं। इसे रातभर लगाकर रखें और सुबह धो लें।

Ad 1

5. प्याज का रस
प्याज का रस स्कैल्प में मौजूद एंजाइम्स को सक्रिय कर देता है, जिससे पिग्मेंटेशन बेहतर होता है। हफ्ते में दो बार इसे लगाकर 30 मिनट बाद धो लें।

6. काली चाय
काली चाय में मौजूद टैनिन बालों को गहराई से रंग देते हैं। ठंडी काली चाय से बाल धोने पर सफेद बाल काले दिखते हैं और उनमें प्राकृतिक चमक भी आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *