भयानक हादसा: 80 प्रवासियों को लेकर जा रही नाव मोरक्को के पास पलटी, 40 से अधिक पाकिस्तानियों की मौत

स्पेन जाने का प्रयास कर रहे 80 प्रवासियों को लेकर एक नाव मोरक्को के समीप पलट गई, जिससे 40 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों की जान चली गई। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में 50 से अधिक लोगों के डूबने की संभावना जताई गई है। प्रवासी अधिकार संगठन ‘वॉकिंग बॉर्डर्स’ ने यह जानकारी दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

मोरक्को के अधिकारियों ने बताया कि एक दिन पहले एक और नौका से 36 लोगों को बचाया गया था, जो 2 जनवरी को मॉरिटानिया से 86 प्रवासियों के साथ रवाना हुई थी। इनमें 66 पाकिस्तानी भी शामिल थे।

‘वॉकिंग बॉर्डर्स’ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हेलेना मालेनो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बताया कि डूबने वालों में से 44 पाकिस्तान से थे।

पाकिस्तान का बयान:

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने इस हादसे पर एक बयान जारी किया और कहा कि उनका दूतावास मोरक्को में स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। इसके अलावा, पाकिस्तानी दूतावास ने नागरिकों की सहायता और आवश्यक मदद देने के लिए एक टीम भेजी है।

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा, “रबात (मोरक्को) में हमारे दूतावास ने हमें सूचित किया है कि मॉरिटानिया से पाकिस्तानी नागरिकों सहित 80 यात्रियों को लेकर जा रही नाव दखला बंदरगाह के पास पलट गई है। हादसे में बच जाने वाले पाकिस्तानी नागरिकों और अन्य को दखला के पास एक शिविर में रखा गया है। हम शीघ्र मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।”

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जताया शोक

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “मोरक्को के तट पर एक नाव पलटने की चौंकाने वाली खबर मिली है। इस नाव में 80 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें कई पाकिस्तानी भी थे। यह हमारे लिए बहुत ही दुखद घटना है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने विदेश मंत्रालय को लापता व्यक्तियों का पता लगाने, जीवित बचे लोगों की मदद करने और हादसे में मारे गए लोगों के शवों को वापस लाने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ संवाद स्थापित करने का निर्देश दिया है। साथ ही, मैंने आदेश दिया है कि पाकिस्तान में मानव तस्करी करने वाले अपराधियों और एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जो निर्दोष नागरिकों को इस खतरनाक यात्रा में फंसा देते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *