होटल फोर एलिमेंट ने नववर्ष पर नेत्रहीन बच्चों के लिए आयोजित किया विशेष लंच

वाराणसी। मंडुआडीह स्थित होटल फोर एलिमेंट ने नववर्ष के अवसर पर नेत्रहीन बच्चों के लिए विशेष लंच का आयोजन कर मानवता और सहृदयता का उदाहरण प्रस्तुत किया। होटल प्रबंधन ने इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को खुशियां प्रदान करने और समाज में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

होटल फोर एलिमेंट ने इससे पहले नेत्रहीन ग्राहकों की सुविधा के लिए विशेष ब्रेल मेन्यू लॉन्च किया था। यह मेन्यू स्पर्श और वॉयस गाइडेंस के माध्यम से ऑर्डर देने में मदद करता है। यह पहल नेत्रहीन समुदाय के लिए आत्मनिर्भरता और समावेशिता को बढ़ावा देने का एक प्रयास है।

होटल फोर एलिमेंट ने नववर्ष पर नेत्रहीन बच्चों के लिए आयोजित किया विशेष लंच होटल फोर एलिमेंट ने नववर्ष पर नेत्रहीन बच्चों के लिए आयोजित किया विशेष लंच

होटल की इस पहल को समाज के विभिन्न वर्गों से सराहना मिली। होटल प्रबंधन का कहना है कि वे भविष्य में भी इस तरह की सामाजिक पहलों को जारी रखेंगे ताकि समाज के हर वर्ग को समान अधिकार और सम्मान मिल सके।

कार्यक्रम के अंत में होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर लोकेन्द्र करवा ने सभी बच्चों और अतिथियों को धन्यवाद देते हुए आयोजन का समापन किया। इस अवसर पर एमडी राखी करवा, जीएम अमृत सिंह दांगी, शेफ आफताब, अनिल कुमार पांडे, पंकज कुमार सिंह, निखिलेश लढ़ा, सरबजीत, किरण, नेहा, विनोद, रिंकू, कन्हैया और युवा भारतीय संगठन के सदस्यों की भी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *