
वाराणसी। महमूरगंज स्थित गणेश गैबी मंदिर में हर सप्ताह आयोजित होने वाले भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन इस बार भी श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ।
हालांकि, पिछले सप्ताह की तरह इस बार आर.के. नेत्रालय के निदेशक डॉक्टर आर.के. ओझा कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में आर.के. नेत्रालय के कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
मंदिर के पूर्व पंडित बाबू लाल चौबे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया गया।भजन गायन में रजनीश पांडे और सुरेश पाठक ने मुख्य भूमिका निभाई। ढोलक पर बहादुर जोगी और हारमोनियम पर मोतीलाल ने संगत की।

कार्यक्रम में तारीफ सुनकर तुम्हारी शरण आ गया श्याम, बाबा तेरे चरणों की हर धूल जो मिल जाए सच कहता हूं मेरी तकदीर बदल जाए, राम नाम की माला जपेला कोई दिलवाला, और दशा मुझ दिन की भगवन संभालोगे तो क्या होगा जैसे भजन प्रस्तुत किए गए।
अंत में गणेश आरती गाकर कार्यक्रम का समापन हुआ।भक्तों ने भजन-कीर्तन का आनंद लिया और मंदिर में भक्तिमय वातावरण बना रहा।