वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर में बुधवार को घरेलू विवाद के बाद एक पति ने अपनी पत्नी पर गोली चला दी। पिस्टल से दो गोलियां महिला के सीने में उतार दीं, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। गोली चलने की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे इमरजेंसी में भर्ती कर लिया। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है, और डॉक्टर उसके इलाज में जुटे हैं।
पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है।