Hyderabad Fire Accident: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रविवार को एक भयावह अग्निकांड (Hyderabad Fire Accident: ) ने पूरे इलाके को दहला दिया। ऐतिहासिक चारमीनार क्षेत्र के गुलजार हाउस इलाके में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 17 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य झुलस गए। इस हादसे के बाद शहर में मातम पसर गया है। राहत और बचाव कार्य में 11 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया।
Hyderabad Fire Accident: ज्वेलरी शॉप से शुरू हुई आग
फायर ब्रिगेड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आग तीन मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद एक आभूषण की दुकान से शुरू हुई। जहां कुछ लोग बुरी तरह झुलस गए, वहीं अधिकांश की मौत दम घुटने से हुई। इमारत में आग तेजी से फैल गई और ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए।
पीएम मोदी ने जताया दुख, राहत राशि का एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने मृतकों के परिवारों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि यह मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दी जाएगी।
केटी रामा राव ने जताई संवेदना

भारत राष्ट्र समिति के नेता और कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने भी इस हादसे पर शोक जताया। उन्होंने कहा, “गुलजार हाउस में आग की खबर बेहद चौंकाने वाली और दुखद है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
मृतकों की पहचान हुई
पुलिस ने अब तक जिन 17 मृतकों की पहचान की है, उनमें कई एक ही परिवार के सदस्य हैं। मृतकों में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं:
- राजेंद्र कुमार (67)
- अभिषेक मोदी (30)
- सुमित्रा (65)
- मुन्नीबाई (72)
- आरुषि जैन (17)
- शीतल जैन (37)
- इराज (2 वर्ष)
- अरशदी गुप्ता (7)
- रजनी अग्रवाल
- आन्या मोदी
- पंकज मोदी
- वर्षा मोदी
- इद्दिकी मोदी
- ऋषभ
- प्रथम अग्रवाल
- प्रांशु अग्रवाल
दमकल विभाग पर सवाल, अधिकारियों का जवाब
घटना के बाद राजनीति भी तेज हो गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आरोप लगाया कि दमकल वाहन देर से पहुंचे, जिससे नुकसान ज्यादा हुआ। हालांकि, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आग लगने की जानकारी मिलने के 15 मिनट के भीतर ही राहत दल मौके पर पहुंच गया था।
