ICC CHAMPIONS TROPHY 2025: पाकिस्तान के ट्रॉफी टूर कार्यक्रम में बदलाव, POK को किया बाहर

ICC ने 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के ट्रॉफी टूर कार्यक्रम में बदलाव किया है। पहले यह टूर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से भी गुजरने वाला था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आपत्ति के बाद POK को कार्यक्रम से हटा दिया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

नए ट्रॉफी टूर का कार्यक्रम

ट्रॉफी टूर अब पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 17 नवंबर को शुरू होकर तक्षशिला और खानपुर, 18 नवंबर को एबोटाबाद, 19 नवंबर को मरी, 20 नवंबर को नाथिया गली और 22 से 25 नवंबर तक कराची में संपन्न होगा।

पहले शामिल थे POK के शहर

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ट्रॉफी टूर में स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे POK के शहरों को शामिल किया था। BCCI सचिव जय शाह ने इसे अस्वीकार्य बताते हुए आईसीसी के सामने विरोध दर्ज कराया। इसके बाद पीओके को कार्यक्रम से बाहर कर दिया गया।

पाकिस्तान के अलावा अन्य देशों में भी जाएगी ट्रॉफी

पाकिस्तान के बाद ट्रॉफी 26 से 28 नवंबर तक अफगानिस्तान, 10 से 13 दिसंबर तक बांग्लादेश, 15 से 22 दिसंबर तक दक्षिण अफ्रीका, 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2025 तक ऑस्ट्रेलिया, 6 से 11 जनवरी तक न्यूजीलैंड, 12 से 14 जनवरी तक इंग्लैंड और 15 से 26 जनवरी तक भारत का दौरा करेगी। अन्य देशों में यात्रा के शहरों की घोषणा बाद में की जाएगी।

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन और विवाद

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होना है। पाकिस्तान 2017 में इस खिताब का विजेता रह चुका है। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान यात्रा से इनकार किया है, जिससे आयोजन को लेकर विवाद बना हुआ है। iCC और PCB इसे सुलझाने के लिए हाइब्रिड मॉडल पर विचार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *