ICC Champions Trophy: भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से, जीत के साथ आगाज करने आज उतरेगी टीम इंडिया

दुबई I ICC Champions Trophy 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है और ग्रुप चरण के तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करना उसके लिए अहम होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
ICC Champions Trophy
ICC Champions Trophy

उच्च मनोबल के साथ उतरेगी भारतीय टीम
भारत इस टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 3-0 से जीत चुका है, जिससे टीम का मनोबल ऊंचा है। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी फॉर्म में लौट चुके हैं। रोहित ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था, जबकि कोहली ने अर्धशतक बनाया। मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में भारत ने टी20 और वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है।

गंभीर चुनौती पेश कर सकती हैं विरोधी टीमें
ग्रुप ए में भारत को बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों का सामना करना है। ये टीमें इंग्लैंड की तुलना में अधिक प्रेरित नजर आ रही हैं और एक भी हार ग्रुप स्टेज के समीकरण को बिगाड़ सकती है।

भारत बनाम बांग्लादेश: मैच से जुड़ी अहम जानकारियां

  • तारीख: 20 फरवरी 2025 (गुरुवार)
  • स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
  • समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे (टॉस 2:00 बजे)

– लाइव प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 के चैनलों पर

  • लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार (JioHotstar) ऐप पर उपलब्ध

    बांग्लादेश टीम स्‍क्‍वॉड

    सौम्य सरकार, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), जाकेर अली (विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदयोय, रिशाद हुसैन, परवेज हुसैन एमोन और नसुम अहमद।

    भारतीय टीम स्‍क्‍वॉड
    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर।

टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *