‘अगर ठीक से काम नहीं किया तो बुलडोजर के नीचे डाल देंगे’, गडकरी ने ठेकेदारों को दी कड़ी चेतावनी

नई दिल्ली I केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों पर रोष जाहिर किया और ठेकेदारों की लापरवाही को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण में हुई खामियों पर भी जवाब दिया और कहा कि दोषी ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गडकरी ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 150 से ज्यादा मौतों का मामला उठाया गया था, जिसमें खासकर दौसा में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। उन्होंने कहा कि यह देश का सबसे लंबा और सबसे कम समय में बनने वाला एक्सप्रेस-वे है, लेकिन कुछ ठेकेदारों की लापरवाही के कारण कुछ जगहों पर निर्माण में कमी पाई गई।

किसी भी कॉन्ट्रैक्टर को अपने कॉन्ट्रैक्ट के लिए मंत्रालय नहीं आना पड़ा। हम पारदर्शी हैं, समय सीमा को लेकर प्रतिबद्ध हैं और नतीजे चाहते हैं। मैं सार्वजनिक सभा में कह चुका हूं कि अगर कॉन्ट्रैक्टर काम नहीं करेगा तो बुलडोजर के नीचे उसको डलवा देंगे, याद रखना। इस साल देखो कॉन्ट्रैक्टर को कैसे ब्लैक लिस्ट करवाते हैं। इनको बिल्कुल ठोक पीट कर सीधा कर देंगे। हम किसी के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा, “जो ठेकेदार ऐसे काम करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वे छह महीने तक कोई नया टेंडर नहीं भर सकेंगे। अधिकारियों को भी सस्पेंड किया जाएगा।” इसके साथ ही गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती मौतों की चिंता भी जताई, जिसमें 1.68 लाख लोग मारे गए, जिनमें 60 फीसदी युवा थे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *