वाराणसी। पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने सोमवार को जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल के साथ थाना लाइनबाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान आईजी ने सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने, आम जनता के साथ शालीनता से व्यवहार करने और किसी भी छोटी घटना पर तत्काल संज्ञान लेने के निर्देश दिए। इसके बाद आईजी गुप्ता ने थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय, महिला हेल्पडेस्क और साइबर हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया और वहां संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी का आयोजन भी किया गया और उन्हें साफा वितरित किया गया।
आईजी गुप्ता ने थाना क्षेत्र में संचालित पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर उनकी साफ-सफाई और उपकरणों की जांच की। उन्होंने निर्देश दिया कि घटनाओं की सूचना मिलने पर पीआरवी टीम तुरंत एक्शन ले।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार किशोर कुमार चौबे समेत अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।