Benaras Global Times

IIT (BHU) में 1975 बैच का स्वर्ण जयंती पुनर्मिलन समारोह, पूर्व छात्रों ने साझा किए यादगार अनुभव

IIT (BHU)

वाराणसी I IIT (BHU) में 1975 बैच के स्वर्ण जयंती पुनर्मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। एनी बेसेंट व्याख्यान सभागार में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में दुनिया भर से आए 100 से अधिक पूर्व छात्रों ने अपनी स्नातक शिक्षा के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया। इस समारोह में 180 से अधिक लोग शामिल हुए, जिनमें पूर्व छात्र अपने परिवारों के साथ उपस्थित रहे।

IIT (BHU) में 1975 बैच का स्वर्ण जयंती पुनर्मिलन समारोह, पूर्व छात्रों ने साझा किए यादगार अनुभव IIT (BHU) में 1975 बैच का स्वर्ण जयंती पुनर्मिलन समारोह, पूर्व छात्रों ने साझा किए यादगार अनुभव

कार्यक्रम के दौरान, IIT (BHU) के निदेशक प्रो. अमित पात्रा और संसाधन एवं पूर्व छात्र अधिष्ठाता प्रो. हीरालाल प्रमाणिक ने अपने विचार साझा किए और संस्थान के विकास में पूर्व छात्रों के योगदान को रेखांकित किया। इस अवसर पर अलुमनी एसोसिएशन ऑफ आईआईटी बीएचयू के अध्यक्ष नितिन मल्होत्रा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामजी अग्रवाल ने भी पूर्व छात्रों के नेटवर्क को मजबूत करने के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस आयोजन का नेतृत्व स्वर्ण जयंती पुनर्मिलन समारोह के संयोजक के. चंद्रशेखर ने किया, जिन्होंने इस ऐतिहासिक मिलन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह में 1975 बैच के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

पूर्व छात्रों ने IIT (BHU) में बिताए अपने यादगार क्षणों को ताजा किया और अपनी शैक्षणिक व व्यावसायिक यात्रा से जुड़ी कहानियां साझा कीं। यह पुनर्मिलन न केवल पूर्व छात्रों के आपसी संबंधों को मजबूत करने का अवसर बना, बल्कि यह भी प्रमाणित किया कि IIT (BHU) अपने छात्रों के जीवन में एक अमिट छाप छोड़ता है।

Exit mobile version