वाराणसी I भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने 2025-26 सत्र से PHD में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। संस्थान में अब PHD छात्रों को उनके ही संस्थान में नौकरी का अवसर मिलेगा। IIT BHU ने 19 इंजीनियरिंग ब्रांचों में 340 इंस्टीट्यूट असिस्टेंटशिप (शिक्षण सहायक) पदों की नियुक्ति की योजना बनाई है। इन पदों पर नियुक्त छात्रों को मासिक 37 हजार रुपये वेतन भी मिलेगा।
इन असिस्टेंटशिप्स के तहत BHU के छात्रों को विभागों के शिक्षण कार्य में मदद करने के साथ-साथ लैब के रिसर्च कार्यों में प्रोफेसरों और वैज्ञानिकों के साथ काम करने का भी मौका मिलेगा। प्रत्येक छात्र को विभागों और स्कूलों द्वारा हर सप्ताह आठ घंटे तक की ड्यूटी दी जाएगी।
प्रमोशन और नवीनीकरण के अवसर
शैक्षिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन और ड्यूटी में उत्कृष्टता दिखाने पर छात्रों को पद नवीनीकरण और प्रमोशन का अवसर भी मिलेगा। इस बार कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के तहत जय चौधरी सॉफ्टवेयर इनोवेशन सेंटर में 4 रिसर्च स्कॉलर्स की भर्ती की जाएगी।
स्पॉन्सर्ड कैटेगिरी वाले छात्रों के लिए विशेष निर्देश
जो छात्र स्पॉन्सर्ड कैटेगिरी, फेलोशिप या इंडस्ट्री के तहत रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, वे इंस्टीट्यूट असिस्टेंटशिप में शामिल नहीं हो सकेंगे और उन्हें अलग से कोई वेतन भी नहीं मिलेगा।