IIT BHU में 31 देशों के युवा करेंगे वैश्विक मुद्दों पर मंथन, ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर खास चर्चा

वाराणसी I वाराणसी के IIT BHU में 21 फरवरी से 23 फरवरी तक ‘यूनाइटेड नेशंस’ का 13वां संस्करण आयोजित होगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 31 देशों के युवा आठ वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यह आयोजन युवाओं को एक साझा मंच प्रदान करेगा, जहां वे वैश्विक समस्याओं के समाधान पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

आठ मुद्दों पर होगी चर्चा, ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ प्रमुख एजेंडा
कार्यक्रम के दौरान आठ अहम वैश्विक और राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इनमें ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ मुख्य एजेंडा होगा। इस मुद्दे पर जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी के अंतर्गत इसके क्रियान्वयन की चुनौती, लाभ और हानि पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, ऑल इंडिया पॉलिटिकल कमेटी के तहत ‘कंपटेटिव एंड को-ऑपरेटिव फेडरिज्म इन इंडिया’ पर भी विचार-विमर्श होगा।

एस जयशंकर हो सकते हैं मुख्य अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विदेश मंत्री एस जयशंकर को आमंत्रित किया गया है। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पिछले साल इस कार्यक्रम में पूर्व रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार शामिल हुए थे।

प्रधानमंत्री ने की थी आयोजन की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे एक सराहनीय प्रयास बताया था। उन्होंने आयोजकों को पत्र लिखते हुए कहा था कि यह कार्यक्रम युवाओं को वैश्विक समस्याओं पर चर्चा करने और नेतृत्व कौशल विकसित करने का मौका प्रदान करता है। IIT BHU पंडित मदन मोहन मालवीय की विरासत को आगे बढ़ाते हुए इस आयोजन के माध्यम से नए युग के नेताओं को तैयार करने का प्रयास कर रहा है। इस आयोजन से युवा प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *