वाराणसी I IIT BHU के Physics Department में International Day of Light 2025 बड़े उत्साह और शैक्षणिक ऊर्जा के साथ मनाया गया। शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य फोटॉनिक्स (Photonics) और प्रकाश (Light) के क्षेत्र में छात्रों की रुचि को बढ़ावा देना था। इस आयोजन की मेज़बानी SPIE और OPTICA छात्र अध्यायों ने की।

IIT BHU के प्रो. राकेश कुमार सिंह, जो अध्याय सलाहकार हैं, ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रकाश के वैज्ञानिक योगदान पर प्रेरणादायक भाषण दिया। Physics Department के विभागाध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र प्रसाद ने प्रकाश (Light) की आधुनिक विज्ञान में भूमिका पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए अनेक सत्र आयोजित किए गए।
IIT BHU के सहायक प्रोफेसर डॉ. राजीव सिंह ने क्वांटम ऑप्टिक्स और उभरते अवसर विषय पर व्याख्यान दिया, जिसने छात्रों को प्रकाश (Light) के उन्नत प्रयोगों की जानकारी दी। इसके पश्चात SPIE और OPTICA अध्यायों के अध्यक्ष प्रतीक और मोहित ने तकनीकी सत्र का संचालन किया, जिसमें शोधार्थियों ने अपने शोध प्रस्तुत किए।

IIT BHU द्वारा आयोजित इस International Day of Light 2025 कार्यक्रम में एक विशेष पोस्टर प्रस्तुति सत्र भी शामिल रहा, जिसमें 10 शोध पोस्टर प्रदर्शित किए गए। इन पोस्टरों में प्रकाश (Light) और फोटॉनिक्स से जुड़े अद्यतन शोध विषयों को दर्शाया गया। श्रेष्ठ प्रस्तुतियों को पुरस्कृत किया गया।
IIT BHU के Physics Department द्वारा आयोजित दूसरे सत्र में आउटरीच गतिविधियों का संचालन किया गया, जिसमें वाराणसी के W.H. Smith Memorial School के 40 छात्र अपने अध्यापकों के साथ शामिल हुए। छात्रों ने 10 पोस्टर और 5 कार्यशील मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ को सम्मानित किया गया।

IIT BHU के छात्रों और शोधार्थियों के साथ संवाद में स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रकाश (Light) आधारित शोध, विज्ञान में करियर की संभावनाएं और प्रयोगशालाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। उन्हें Physics Department की मास्टर्स प्रयोगशाला भी दिखायी गई, जिससे उनमें वैज्ञानिक सोच और प्रयोगात्मक रुचि विकसित हुई।
इस प्रकार IIT BHU ने International Day of Light 2025 के माध्यम से छात्रों में प्रकाश विज्ञान के प्रति उत्सुकता, जागरूकता और शोध भावना को सशक्त किया।