
वाराणसी I आईआईटी बीएचयू के सामूहिक दुष्कर्म मामले में आज कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है। अदालत ने पीड़िता के साथ घटनास्थल पर मौजूद उसके दोस्त को बयान देने के लिए तलब किया है। इससे पहले 3 जनवरी को पीड़िता के बंगलूरू जाने के कारण वर्चुअल पेशी स्थगित हो गई थी। पीड़िता 31 जनवरी के बाद वापस लौटेगी।
1 नवम्बर की रात, आईआईटी बीएचयू की एक बीटेक छात्रा कैंपस में टहलने निकली थी। उसके साथ उसका दोस्त भी था। उसी दौरान तीन बाइक सवार युवक कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और आनंद चौहान (जो अभिषेक चौहान के नाम से भी जाने जाते हैं) ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इस वक्त तीनों युवक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महानगर आईटी सेल के पदाधिकारी थे।
तीनों आरोपियों को 31 दिसंबर 2023 को लंका थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल, इलाहाबाद हाईकोर्ट से तीनों जमानत पर जेल से बाहर हैं। वहीं, एडीजीसी (फौजदारी) मनोज गुप्ता ने कहा है कि हमारी पूरी कोशिश है कि मामले की सुनवाई जल्द से जल्द पूरी हो और पीड़िता को न्याय मिले। हालांकि, आरोपियों की ओर से सुनवाई में देरी करने के प्रयास किए जा रहे हैं।