वाराणसी। आईआईटी बीएचयू की छात्रा से जुड़े सामूहिक दुष्कर्म मामले में सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। बार एसोसिएशन की हड़ताल के कारण अदालत की कार्यवाही बाधित रही। अब इस मामले में अभियोजन पक्ष की तीसरी गवाह डॉ. अनामिका सिंह को 17 जनवरी को गवाही के लिए अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है।
गवाह के तौर पर डॉक्टर अनामिका सिंह को बुलावा
फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम के न्यायाधीश कुलदीप सिंह ने अभियोजन पक्ष की ओर से तीसरी गवाह के रूप में डॉ. अनामिका सिंह को पेश होने का आदेश दिया है। पीड़िता ने अपने बयान में बताया था कि दुष्कर्म के बाद जब वह वहां से भागने की कोशिश कर रही थी, तो बुलेट मोटरसाइकिल की आवाज से डरकर पास के एक प्रोफेसर के घर में छिप गई थी। वहीं, प्रोफेसर ने उसे आगे सुरक्षित स्थान तक छोड़ा था। इसी सिलसिले में डॉ. अनामिका सिंह की गवाही अहम मानी जा रही है।
छात्र का बयान नहीं हो सका दर्ज
पीड़िता का दोस्त, जो 8 जनवरी की सुनवाई में अपनी अनुपस्थिति के कारण बयान नहीं दे सका था, सोमवार को अदालत में मौजूद था। हालांकि, बार एसोसिएशन की हड़ताल के चलते उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका। उसने अदालत से अनुरोध किया कि उसकी क्लास प्रभावित न हो, इसलिए किसी उपयुक्त दिन उसे बुलाकर बयान लिया जाए।
सुनवाई की अगली तारीख 17 जनवरी
बार एसोसिएशन की हड़ताल को देखते हुए अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 17 जनवरी की तारीख तय की है। इसी दिन डॉ. अनामिका सिंह को भी अदालत में पेश होने के लिए बुलाया गया है।