Varanasi :यूपी एसटीएफ और कैंट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त अभियान में पुलिस ने कुख्यात असलहा तस्कर मिठाईलाल (Illegal Arms Factory) को कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर आशापुर स्थित एक अवैध असलहा फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) में छापेमारी कर भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए।

गिरफ्तार तस्कर मिठाईलाल मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के भुईली खास गांव का निवासी है और वर्तमान में सारनाथ थाना अंतर्गत आशापुर रूपमपुर इलाके में Illegal Arms Factory चला रहा था। मिठाईलाल असलहा बनाने में माहिर है और पहले भी उस पर कैंट और मंडुवाडीह समेत वाराणसी के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी एसटीएफ और कैंट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत हुई। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने Illegal Arms Factory से 9 एमएम की तीन पिस्टल, एक अर्धनिर्मित 32 बोर की रिवॉल्वर, उसके कलपुर्जे, कारतूस, मिस कारतूस, पिस्टल की मैगजीन, अवैध हथियार बनाने के उपकरण और नकदी बरामद की।

Illegal Arms Factory से बरामद सामान में शामिल हैं:
- तीन 9 एमएम पिस्टल
- एक अर्धनिर्मित 32 बोर रिवॉल्वर
- 9 एमएम, 38 बोर, 7.62 एके-47, .45, 12 बोर, 303 बोर आदि के कारतूस
- 32 बोर पिस्टल के चार मैगजीन
- हथियार बनाने के उपकरण
- ट्रेन टिकट व ₹452 नकद

डीसीपी ने बताया कि मिठाईलाल पहले सिर्फ असलहों की सप्लाई करता था, लेकिन अब वह खुद हथियार तैयार कर बेचने लगा था। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और रिमांड पर लेकर उससे खरीदारों की जानकारी जुटाई जाएगी। इससे इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसटीएफ उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी, विद्यासागर, हेड कांस्टेबल आलोक पांडेय, कैंट एसओ शिवकांत मिश्रा, उपनिरीक्षक आशुतोष तिवारी सहित कुल 14 पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस कमिश्नर ने टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
