वाराणसी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) वाराणसी शाखा के बहुप्रतीक्षित चुनाव में रविवार को नए पदाधिकारियों की घोषणा हुई। मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के प्रमुख अधीक्षक डॉ. श्रीप्रकाश सिंह को अध्यक्ष चुना गया। अगले सत्र के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग टंडन निर्वाचित अध्यक्ष बने। इसके साथ ही डॉ. अरुण त्रिपाठी सचिव और डॉ. आलोक भारद्वाज आंतरिक परीक्षक के पद पर विजयी रहे।
तीन साल बाद हुए इस चुनाव में कुल 2015 मतदाताओं में से केवल 1186 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 20 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। हालांकि 829 मतदाताओं का मतदान में हिस्सा न लेना चर्चा का विषय रहा।
चुनाव में कुल 97 पदों के लिए 163 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और वित्त सचिव जैसे प्रमुख पदों के साथ-साथ एक्जीक्यूटिव काउंसिल, स्टेट काउंसिल और सेंट्रल काउंसिल के कई पद शामिल थे। मतगणना शाम 7 बजे शुरू हुई, जो तीन घंटे तक चली।
डॉ. अनुराग टंडन ने निर्वाचित अध्यक्ष पद पर 715 वोट पाकर जीत दर्ज की। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ. मधु अग्रवाल को 443 वोट मिले। वहीं, अध्यक्ष पद पर डॉ. श्रीप्रकाश सिंह ने 711 वोट हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि डॉ. राजेश्वर नारायण सिंह को 459 वोट मिले।
इस बार के चुनाव में जिला प्रशासन को पहली बार भूमिका निभानी पड़ी। एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने पूरे चुनाव की निगरानी की। मतदान बूथ के साथ-साथ मतगणना कक्ष में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहीं।
चुनाव में विजयी उम्मीदवारों में से सभी एक ही पैनल के रहे, जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटरों को लुभाने में जुटे रहे।
महत्वपूर्ण विजेता और उनके वोट:
अध्यक्ष:
डॉ. श्रीप्रकाश सिंह (711)
डॉ. अनुराग टंडन (715)
उपाध्यक्ष:
डॉ. शालिनी टंडन (751)
डॉ. सीकेपी सिन्हा (602)
डॉ. मनीष कुमार जिंदल (586)
वित्त सचिव:
डॉ. शैलेंद्र सिंह (663)
संयुक्त सचिव:
डॉ. संजय कुमार पटेल (592)
डॉ. संजय कुमार गर्ग (581)
पुस्तकालय सचिव:
डॉ. हेमंत कुमार सिंह (846)