वाराणसी। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) का बहुप्रतीक्षित चुनाव रविवार को वाराणसी में आयोजित हो रहा है। जिला प्रशासन ने इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि वोटर लिस्ट को लेकर पहले विवाद था, जिसे दोनों पक्षों की सहमति से सुलझा लिया गया।
चुनाव में कुल 2051 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। यह चुनाव स्टेट काउंसिल, सेंट्रल काउंसिल और डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के तीन स्तरों पर आयोजित हो रहा है। सेंट्रल काउंसिल के लिए क्रमशः 41, 63 और 42 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान सुबह शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसके बाद तुरंत मतगणना शुरू होगी।

चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए मतदान स्थल के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए विशेष कदम उठाए हैं।
तीन साल बाद हो रहे इस चुनाव ने प्रत्याशियों और मतदाताओं में भारी उत्साह पैदा किया है। प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि मतदान प्रक्रिया में किसी को कोई असुविधा न हो और यातायात सामान्य बना रहे। मतदान को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए हरसंभव इंतजाम किए गए हैं।
