काशी विद्यापीठ में एस. अतिबल कला दीर्घा का उद्घाटन, राष्ट्रीय संगोष्ठी में अतिबल के योगदान पर चर्चा

वाराणसी। महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गुरुवार को एक ऐतिहासिक दिन के रूप में ‘एस. अतिबल कला दीर्घा’ का उद्घाटन और ‘एस. अतिबल का फोटो पत्रकारिता में योगदान’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
काशी विद्यापीठ में एस. अतिबल कला दीर्घा का उद्घाटन, राष्ट्रीय संगोष्ठी में अतिबल के योगदान पर चर्चा काशी विद्यापीठ में एस. अतिबल कला दीर्घा का उद्घाटन, राष्ट्रीय संगोष्ठी में अतिबल के योगदान पर चर्चा

कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने ‘एस. अतिबल कला दीर्घा’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह दीर्घा छात्रों के लिए फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपनी कला और क्षमता को निखारने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से छात्र न केवल फोटोग्राफी को गहराई से समझ सकेंगे, बल्कि इसमें अपने करियर की भी संभावनाएं तलाश सकते हैं। प्रो. त्यागी ने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए संस्थान के निदेशक डॉ. नागेन्द्र कुमार सिंह को बधाई दी।

काशी विद्यापीठ में एस. अतिबल कला दीर्घा का उद्घाटन, राष्ट्रीय संगोष्ठी में अतिबल के योगदान पर चर्चा काशी विद्यापीठ में एस. अतिबल कला दीर्घा का उद्घाटन, राष्ट्रीय संगोष्ठी में अतिबल के योगदान पर चर्चा

संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता, जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा के पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने एस. अतिबल के व्यक्तित्व और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे मानवता के श्रेष्ठ उदाहरण थे और उनके सद्व्यवहार और सच्चरित्रता ने उन्हें एक आदर्श व्यक्तित्व बनाया। वरिष्ठ पत्रकार योगेन्द्र नारायण शर्मा ने संगोष्ठी में एस. अतिबल की जीवनी और उनके काशी में फोटो पत्रकारिता के योगदान पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि अतिबल के आने के बाद ही काशी के समाचार पत्रों में पहली बार ताजे फोटो प्रकाशित होने लगे, जिससे फोटो पत्रकारिता का नया अध्याय शुरू हुआ।

काशी विद्यापीठ में एस. अतिबल कला दीर्घा का उद्घाटन, राष्ट्रीय संगोष्ठी में अतिबल के योगदान पर चर्चा काशी विद्यापीठ में एस. अतिबल कला दीर्घा का उद्घाटन, राष्ट्रीय संगोष्ठी में अतिबल के योगदान पर चर्चा

इस अवसर पर कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं, जिनमें काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. अत्रि भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार के.डी.एन. राय, आईनेक्स्ट दैनिक जागरण के पूर्व संपादक विश्वनाथ गोकर्ण और अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *