झारखंड में मुख्यमंत्री के सलाहकार पर आयकर विभाग का शिकंजा, कई ठिकानों पर छापेमारी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और उनके सहयोगियों के खिलाफ आयकर विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। सूचना के अनुसार, आयकर विभाग ने सुनील श्रीवास्तव, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य व्यक्तियों के कुल 16-17 स्थानों पर छापेमारी की है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

रांची और जमशेदपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, रांची में सात और जमशेदपुर में नौ स्थानों पर छापेमारी जारी है। इनमें जमशेदपुर स्थित अंजानिया इस्पात समेत अन्य ठिकाने भी शामिल हैं। इस मामले से जुड़ी और जानकारी सामने आना बाकी है।

टैक्स अनियमितताओं के आरोप में छापेमारी

सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को जानकारी मिली थी कि सुनील श्रीवास्तव ने टैक्स में गड़बड़ी की है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

पिछले महीने भी हुई थी छापेमारी

इससे पहले, 26 अक्टूबर को आयकर विभाग ने विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला के माध्यम से धन के लेन-देन की सूचना पर रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में छापेमारी की थी। इस दौरान विभाग ने हवाला कारोबारियों के ठिकानों से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से जुड़े दस्तावेज जब्त किए थे।

अक्टूबर में ईडी का भी शिकंजा

इसके अलावा, 14 अक्टूबर को हेमंत सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं में अनियमितताओं के आरोपों को लेकर 20 जगहों पर कार्रवाई हुई। ईडी ने मंत्री के भाई, निजी सचिव और कई विभागीय इंजीनियरों के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी।

मुख्यमंत्री का बयान

मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनके परिवार के घरों पर हुई ईडी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टिप्पणी की थी कि यह अप्रत्याशित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया था कि चुनाव के समय विपक्ष की ओर से यह कार्रवाई करवाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *