नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन शानदार रहा। दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने बिना किसी विकेट खोए 172 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 218 रन की हो गई है। स्टंप्स के समय यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन पर नाबाद लौटे।

पर्थ टेस्ट में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की 172 रनों की ओपनिंग साझेदारी ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। यह पिछले 38 सालों में पहली बार हुआ है कि भारतीय ओपनर्स ने ऑस्ट्रेलिया में 170 से अधिक रन की साझेदारी की है। इससे पहले 1986 में मेलबर्न में सुनील गावस्कर और श्रीकांत ने 191 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ओपनर्स द्वारा अर्धशतक जड़ने का यह चौथा अवसर है :-
- 1981, मेलबर्न : सुनील गावस्कर (70) और चेतन चौहान (85)।
- 1985, एडिलेड : सुनील गावस्कर (166) और क्रिस श्रीकांत (51)।
- 1986, सिडनी : सुनील गावस्कर (172) और क्रिस श्रीकांत (116)।
- 2024, पर्थ : केएल राहुल (62) और यशस्वी जायसवाल (90)।
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की नाबाद जोड़ी और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को दबाव में रखा और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है।