IND vs ENG : भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने यह सेंचुरी 129 गेंदों में पूरी की, जिसमें 9 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।
इस उपलब्धि के साथ गिल (Subhman Gill) ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। गावस्कर अब तक एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे। अब शुभमन गिल ने भी यह कारनामा कर दिखाया है और इस खास क्लब में शामिल हो गए हैं।
इंग्लैंड में चल रहा है Shubman Gill का बल्ला
गिल इस समय इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में हैं। एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने अब तक 350 से अधिक रन बना दिए हैं। पहली पारी में उन्होंने 387 गेंदों में 269 रन ठोके, जिसमें 30 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा कर लिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ बना चुके हैं 500+ रन
इस दौरे के पहले टेस्ट में भी गिल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। लीड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 227 गेंदों पर 147 रन बनाए थे, हालांकि दूसरी पारी में वह सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि भारत पहला टेस्ट भले हार गया हो, लेकिन गिल की बल्लेबाजी ने टीम के लिए मजबूत नींव रखी।
डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड खतरे में!
गिल अब इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ दो टेस्ट में 500 से ज्यादा रन बना लिए हैं, जबकि अभी तीन मुकाबले और बाकी हैं।

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने 1930 की ऐशेज सीरीज में 974 रन बनाए थे, जो अब तक एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। अगर गिल (Shubman Gill) इसी अंदाज में खेलते रहे, तो वह 95 साल पुराना यह रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।