Independence Day 2025 : स्वतंत्रता दिवस 2025 (Independence Day 2025) के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए एक बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने ‘प्रधान मंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ की शुरुआत की, जिसके तहत 1 लाख करोड़ रुपये का विशेष फंड बनाया जाएगा.
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना के माध्यम से देशभर के 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. यह योजना रोजगार सृजन, कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगी. सरकार का उद्देश्य है कि युवाओं को न सिर्फ नौकरी मिले बल्कि स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध हों.
पीएम मोदी ने कहा कि यह पहल भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी और युवाओं को ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर देगी. उन्होंने बताया कि यह योजना आज से पूरे देश में लागू हो जाएगी.
पहली नौकरी पर विशेष प्रोत्साहन
योजना के तहत, जो युवा पहली बार किसी कंपनी या संस्था में नौकरी पाएंगे, उन्हें सरकार की ओर से 15 हजार रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह लाभ लड़कियों और लड़कों दोनों को मिलेगा. इस पहल का उद्देश्य युवाओं को औपचारिक रोजगार अपनाने के लिए प्रेरित करना और उनकी शुरुआती आर्थिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करना है.
