भारत की पारी 150 रन पर सिमटी, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा

पर्थ I भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया के बल्लेबाज 50 ओवर भी नहीं खेल पाए और पूरी टीम 49.3 ओवर में पवेलियन लौट गई। नीतीश रेड्डी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन की पारियां खेलीं। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही, जब यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

विराट कोहली (5 रन), ध्रुव जुरेल (11 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (4 रन) भी बड़ा योगदान नहीं दे सके। हालांकि, ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी ने सातवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की।

ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श को 2-2 विकेट मिले। पंत के आउट होते ही भारतीय पारी बिखर गई। हर्षित राणा (7 रन) और जसप्रीत बुमराह (8 रन) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। भारतीय टीम की बल्लेबाजी प्रदर्शन ने फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *