सिंगापुर I भारत ने अंडर 19 महिला टी20 एशिया कप में अपना अपराजेय अभियान जारी रखते हुए श्रीलंका को चार विकेट से हराकर शुक्रवार को फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और श्रीलंकाई टीम को नौ विकेट पर 98 रन पर रोक दिया। आयुषी शुक्ला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में केवल दस रन देकर चार विकेट झटके। इसके अलावा, पारूणिका सिसोदिया ने भी दो विकेट लिए।
श्रीलंका के लिए सिर्फ सुमुदु निसांसाला (21) और कप्तान मानुदी एन (33) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकीं। भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज ईश्वरी असवारे तीसरी ही गेंद पर आउट हो गईं, लेकिन जी कमलिनी (28) और जी त्रिशा (32) ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया।
भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराया था। इसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका को मात दी जबकि नेपाल के खिलाफ मैच बेनतीजा रहा।