भारत ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए पेश की दावेदारी

नई दिल्ली I भारत ने 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो मौकों पर इस आयोजन की इच्छा जाहिर की थी। ओलंपिक 2024 पेरिस में और 2028 लॉस एंजेलेस में आयोजित होने के बाद, 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन को दी गई है। लेकिन 2036 के लिए स्थान अभी तय नहीं हुआ है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय ओलंपिक संघ ने 1 अक्टूबर 2024 को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) को एक औपचारिक आशय पत्र सौंपा है, जिससे भारत के मेजबानी के अवसरों में वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में IOC के 141वें सेशन में इस विषय पर चर्चा की थी और 15 अगस्त को लाल किले से भी इसकी पुष्टि की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *