मुंबई I एशियाई बाजारों में गिरावट के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने नए साल के दूसरे दिन मजबूती दिखाई। ऑटो, आईटी और वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। गुरुवार को सेंसेक्स 1,229.42 अंक (1.56%) चढ़कर 79,759.48 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 342.00 अंक (1.44%) की तेजी के साथ 24,084.90 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
शुरुआती कारोबार की स्थिति
गुरुवार सुबह सेंसेक्स 242.95 अंक की बढ़त के साथ 78,750.36 पर खुला, जबकि निफ्टी 69.25 अंक चढ़कर 23,812.15 अंक पर पहुंचा। हालांकि, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 85.73 पर आ गया।
किन कंपनियों के शेयर चमके?
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टीसीएस के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर, एनटीपीसी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट देखी गई।
नए साल की शुरुआत हरियाली के साथ
नए साल के पहले दिन भी बाजार ने तेजी के साथ आगाज किया था। मंगलवार को सेंसेक्स 368.40 अंक चढ़कर 78,507.41 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 98.10 अंक बढ़कर 23,742.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
2024 का प्रदर्शन
पिछले साल 2024 में भारतीय बाजारों ने शानदार प्रदर्शन किया। सेंसेक्स 8.16% यानी 5,898.75 अंक बढ़ा, जबकि निफ्टी में 8.80% यानी 1,913.4 अंकों की तेजी दर्ज की गई।