वाराणसी। बीएचयू के लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में भोजन में कीड़े मिलने से छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया। रात के खाने में पनीर की सब्जी परोसी गई थी, जिसमें कीड़े देखकर छात्रों ने विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर वार्डन मौके पर पहुंचे और भोजन की जांच करवाई। शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद मेस को बंद कर दिया गया।
पहले भी मेस में हो चुका था विवाद
बता दें कि, 3 अक्टूबर को भी मेस बंद किया गया था, जब भोजन में कच्चे चावल और कीड़े पाए गए थे। कुछ दिन पहले ही नई मेस का संचालन शुरू हुआ था, लेकिन फिर से खाना खराब मिलने पर वार्डन ने इसे भी बंद करवा दिया। छात्रों का कहना है कि हॉस्टल में खाने की गुणवत्ता को लेकर लगातार समस्याएं चल रही हैं।
वार्डन का बयान – मनमाने ढंग से संचालित हो रहा था मेस
वार्डन आर एस मिश्रा ने बताया कि छात्रों की सहमति से मेस दोबारा चालू की गई थी। उन्होंने कहा कि 70 रुपये की थाली दी जा रही थी, लेकिन छात्र अपनी मर्जी से पैसे देने और उसी अनुसार डाइट मांग रहे थे। वार्डन ने कहा कि मेस को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है और फिलहाल विश्वविद्यालय की ओर से कोई मेस संचालित नहीं हो रही है।
छात्रों का आरोप
छात्रों ने आरोप लगाया कि भोजन में लगातार कीड़े और अन्य समस्याएं आ रही हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। छात्रों ने वार्डन, स्टूडेंट एडवाइजर, डीन और डीएसडब्ल्यू से शिकायत की, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है । अब विद्यार्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर आगे भी भोजन की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे.