Instagram चलाना होगा और भी मजेदार, रील क्रिएटर्स के लिए आया ये कमाल का फीचर

Instagram ने अपने यूजर्स के लिए एक खास तोहफा पेश किया है। प्लेटफॉर्म पर अब एक नया और दिलचस्प फीचर ‘Blend’ जोड़ा गया है, जिससे रील बनाने वालों की खुशी दोगुनी हो जाएगी। इस फीचर के जरिए अब आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक कस्टमाइज रील फीड तैयार कर सकते हैं।

Instagram
Instagram चलाना होगा और भी मजेदार, रील क्रिएटर्स के लिए आया ये कमाल का फीचर

आदम मोसेरी ने दी जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Instagram के प्रमुख एडम मोसेरी ने Blend फीचर की घोषणा करते हुए बताया कि यह एक नया तरीका है जिससे यूजर्स डायरेक्ट मैसेज (DM) के जरिए अपने दोस्तों के साथ और बेहतर तरीके से कनेक्ट हो सकेंगे। यह फीचर यूजर्स को एक साझा रील्स फीड का अनुभव देगा जो दोनों की पसंद पर आधारित होगी।

कैसे करें Blend फीचर का इस्तेमाल

Blend का उपयोग करने के लिए आपको अपने किसी दोस्त के DM में जाकर ‘Blend’ विकल्प चुनना होगा। खास बात यह है कि यह सुविधा केवल एक दोस्त के साथ ही नहीं, बल्कि ग्रुप में भी इस्तेमाल की जा सकती है। शर्त बस इतनी है कि ग्रुप के सभी सदस्य Blend में भाग लें।

पर्सनलाइज Instagram रील फीड का मिलेगा आनंद

Ad 1

इस फीचर की मदद से यूजर्स एक निजी स्पेस बना सकेंगे जहां उनकी और उनके दोस्तों की पसंदीदा रील्स दिखाई देंगी। ये रील्स नियमित रूप से अपडेट होती रहेंगी। जब कोई सदस्य किसी रील पर रिएक्ट करता है तो सभी को एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। आप रील्स पर प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं, जिससे इंटरएक्शन का अनुभव और मजेदार हो जाएगा।

हर दिन कितनी रील्स होती हैं पोस्ट?

Instagram पर रोजाना कितनी रील्स पोस्ट होती हैं, यह अकाउंट के साइज पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए, जिन अकाउंट्स के 50,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, वे प्रतिदिन औसतन 0.5 रील्स पोस्ट करते हैं। वहीं, छोटे अकाउंट्स जिनके फॉलोअर्स 500 से कम होते हैं, वे रोजाना लगभग 0.18 रील्स ही अपलोड करते हैं।

Blend फीचर Instagram के रील्स अनुभव को एक नई दिशा देने वाला है। यह न सिर्फ दोस्तों के साथ जुड़ने का तरीका बदलता है, बल्कि रील्स देखने और शेयर करने को भी ज्यादा पर्सनल और मजेदार बनाता है।

Ad 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *