वाराणसी। दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के उद्देश्य से अनमोल सेवा समिति और दिव्य समाज वाराणसी द्वारा 22 दिसंबर 2024, रविवार को बाबतपुर स्थित बनारस किला में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग फैशन शो आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंटरनेशनल दिव्यांग पैरा शूटर सुमेधा पाठक होंगी, जो काशी की बेटी होकर दुनिया भर में बनारस का नाम रोशन कर रही हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी कृपानंद जी महाराज करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में श्री केशव भाई जालान, अशोक चौरसिया, डॉ संजय चौरसिया, डॉ आशुतोष मिश्रा, पल्लवी मिश्रा, प्रो मंगला कपूर, अजय दुबे, और मिस्टर नॉर्थ इंडिया राहुल चौरसिया शामिल होंगे।
समिति की बैठक में अध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि सुमेधा पाठक को मुख्य अतिथि बनाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज की सोच में बदलाव आता है और दिव्यांगजनों को समानता का एहसास होता है। यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों के जागरूकता और सशक्तिकरण का प्रतीक है, जो पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।
इस कार्यक्रम में 16 राज्यों से दिव्यांगजन भाग लेने के लिए आ रहे हैं। 10 प्रमुख दिव्यांग संस्थाएं, जैसे कि किरण सोसाइटी, देवा सेंटर, परिवर्तन, समाकलन दिव्यांग संस्थान, प्रेम ज्योति, जीवन ज्योति, मणि मेमोरियल सोसाइटी, तारों के बच्चे, नव वाणी, और हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।
बैठक में डॉ सीमा मिश्रा, सुखीजा, नीलू राय और मीडिया प्रभारी डॉ मनोज तिवारी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव अरविंद चक्रवाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन दीपा मिश्रा ने किया।