वाराणसी। International Women’s Day के मद्देनजर सुरक्षा पखवाड़ा के तहत सोमवार को पड़ाव चौराहे पर रामनगर थाना और सुजाबाद चौकी प्रभारी के सहयोग से ऑटो ड्राइवरों और आमजन को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी को संकल्प दिलाया गया।

गौरतलब है कि हाल ही में सुजाबाद चौकी क्षेत्र में एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी, जिससे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। इस तरह की घटनाओं से पूरा समाज सहम जाता है और बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ जाती है।

महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रही युवा फाउंडेशन की टीम ने इस पहल में सक्रिय भूमिका निभाई। इस दौरान रामनगर थाना और सुजाबाद चौकी के अधिकारियों के साथ जिला अध्यक्ष विकास मौर्य, जिला सचिव सलीम जावेद, चंदौली जिला अध्यक्ष महेंद्र पटेल, विकास सिंह, पिंटू शर्मा, तुलैफ, सर्वेश चौधरी और युवा फाउंडेशन अध्यक्ष सीमा चौधरी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।