काशी विद्यापीठ में इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रबन्धशास्त्र अध्ययन संस्थान में बुधवार को ‘इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के विशेषज्ञ मिस्टर प्रणय ने निवेश के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी साझा की। उन्होंने निवेश से पहले सभी संभावित जोखिमों को समझने की आवश्यकता पर जोर दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

मिस्टर प्रणय ने म्यूचुअल फंड, स्टॉक मार्केट जैसे विभिन्न निवेश विकल्पों, उनमें निवेश के तरीकों, लाभ-हानि, और जोखिम प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही, उन्होंने NSE के नियमों और विनियमों को भी समझाया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. रीना शुक्ला ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. चित्रसेन गौतम ने दिया। इस अवसर पर प्रबन्धशास्त्र अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो. सुधीर कुमार शुक्ल, विवेक कुमार श्रीवास्तव, डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, सचिन जैसल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *