Site icon Benaras Global Times

IPL 2025 का पूरा शेड्यूल जारी,जानें किस टीम के बीच होगा पहला मैच

IPL 2025 का पूरा शेड्यूल जारी,जानें किस टीम के बीच होगा पहला मैच IPL 2025 का पूरा शेड्यूल जारी,जानें किस टीम के बीच होगा पहला मैच

IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पूरा शेड्यूल रविवार (16 फरवरी) को जारी कर दिया गया। इस सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा, जो 22 मार्च को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में होगा। इस बार आरसीबी की कप्तानी में बदलाव किया गया है। फाफ डू प्लेसिस की जगह रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। उन्हें विराट कोहली का करीबी माना जाता है।

फाइनल मुकाबला 25 मई को

आईपीएल 2025 का समापन 25 मई को फाइनल मुकाबले के साथ होगा। इस सीजन का क्वालिफायर-2 और फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही आयोजित किया जाएगा, जबकि क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले हैदराबाद में खेले जाएंगे।

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां

फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंच चुकी है। इस टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान में हो रहे हैं, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुबई में खेले जाएंगे।

10 टीमें, 65 दिन, 74 मुकाबले

आईपीएल 2025 में पिछली बार की तरह इस बार भी 10 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट के दौरान कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से कुछ मुकाबले दिन में और कुछ रात में होंगे। कुल 65 दिनों तक चलने वाले इस सीजन में भारत के 13 अलग-अलग स्टेडियमों में मैच खेले जाएंगे।

दोपहर के मैच – 3:30 बजे से शुरू होंगे।
शाम के मैच – 7:30 बजे से खेले जाएंगे।

हर वीकेंड पर डबल हेडर मैच

इस सीजन में कुल 12 दिन ऐसे होंगे, जब एक ही दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिसे डबल हेडर कहा जाता है। ये सभी डबल हेडर मैच शनिवार और रविवार को होंगे।

पहला डबल हेडर (23 मार्च, रविवार)

दोपहर में – सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR)
शाम में – चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम मुंबई इंडियंस (MI)

KKR ने IPL 2024 का खिताब जीता था

पिछले सीजन (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुआ था। चेन्नई के मैदान पर खेले गए इस खिताबी मैच में KKR ने SRH को 8 विकेट से हराकर अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता था।

Exit mobile version