IPS Transfer : उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव करते हुए 28 आईपीएस अधिकारियों (IPS Transfer) के तबादले कर दिए। शासन की ओर से जारी आदेश में सभी अधिकारियों को तत्काल अपने नए पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि यह कदम कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
नए आदेश के तहत राजीव सभरवाल को पुलिस महानिदेशक, डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद से स्थानांतरित कर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण उत्तर प्रदेश बनाया गया है। साथ ही उन्हें पुलिस महानिदेशक/उप महानिदेशक, डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है तबादलों की सूची में कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, जिनमें मनोज कुमार अवस्थी, अशोक कुमार और निहारिका शर्मा जैसे नाम प्रमुख हैं।
IPS Transfer : देखें लिस्ट

