वाराणसी I ईरान रेलवे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जब्बार अली जकेरी के नेतृत्व में एक 6 सदस्यीय ईरानी प्रतिनिधिमंडल ने बनारस स्थित बनारस Locomotive Works (BLW) का दौरा किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने BLW की तकनीकी विशिष्टताओं, उत्पादन प्रक्रिया, ढांचागत सुविधाओं और चल रहे प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया।
BLW के महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें BLW की अत्याधुनिक कार्यशालाओं का विस्तृत दौरा कराया। मुख्य विद्युत् इंजिनियर श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने BLW की क्षमता और दक्षता के बारे में प्रस्तुति दी। यह दौरा दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करेगा और रेल नेटवर्क के विकास में सहायक सिद्ध होगा।