Iraq Fire Break Out : आग की चपेट में आया इराक का शॅापिंग मॅाल, 50 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत

Iraq Fire Break Out : इराक के अल-कुट शहर में एक शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग (Iraq Fire Break Out) ने भारी तबाही मचाई है। इस हृदयविदारक हादसे में कम से कम 50 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए हैं। न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना एक सुपरमार्केट और रेस्टोरेंट वाली पांच मंजिला इमारत में हुई।

Iraq Fire Break Out : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भयावह वीडियो

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरी इमारत आग की लपटों में घिरी हुई है, और चारों ओर धुएं का घना गुबार फैल गया है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार मशक्कत कर रहे थे।

जब हादसा हुआ, मॉल में लोग कर रहे थे खरीदारी

वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही ने बताया कि घटना के समय मॉल और रेस्टोरेंट में कई लोग खरीदारी और खाना खा रहे थे। मॉल में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते इमारत के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन भारी जनहानि हो चुकी थी।

हादसे के बाद तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

घटना की गंभीरता को देखते हुए इराक सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। वहीं, गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही ने मॉल और इमारत के मालिक पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। बताया गया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच रिपोर्ट 48 घंटों के भीतर जारी की जाएगी।

मॉल खुला था सिर्फ पांच दिन पहले

जानकारी के अनुसार, जिस मॉल में आग लगी, वह महज 5 दिन पहले ही आम जनता के लिए खोला गया था। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि आग पहली मंजिल से शुरू हुई, जो जल्द ही बाकी इमारत में फैल गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर एम्बुलेंस और राहत टीमें तैनात की गईं। बताया जा रहा है कि पास का अस्पताल पूरी तरह भर चुका है।

Ad 1

इराक में पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

गौरतलब है कि साल 2023 में इराक के एक विवाह समारोह में भी ऐसा ही बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत और 150 से अधिक लोग घायल हुए थे। उस घटना की तरह ही, इस बार भी आग ने क्षणों में दर्जनों लोगों की जान ले ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *