वाराणसी। ईश्वर देव मिश्र एकादश ने गुरुवार को 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में गर्दे एकादश को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। यह टूर्नामेंट आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिगरा में वाराणसी प्रेस क्लब और जिला प्रशासन के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है।

गर्दे एकादश की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गर्दे एकादश की पूरी टीम 19 ओवर में केवल 87 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से पवन चक्रवाल ने 30 और दीपक राय ने 11 रन बनाए, जबकि बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। टीम को अतिरिक्त रनों के रूप में 19 रनों का सहारा मिला।

ईश्वर देव मिश्र एकादश के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रवि सिंह और अमित मिश्र ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान पुरुषोत्तम चतुर्वेदी और इरफान ने 1-1 विकेट लिया।
10.5 ओवर में लक्ष्य हासिल
87 रनों का पीछा करने उतरी ईश्वर देव मिश्र एकादश की टीम ने 10.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत में इरफान ने नाबाद 34 और जमील अहमद ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया। पहले ही ओवर में गर्दे एकादश के संतोष सिंह ने दो विकेट लेकर रोमांच बढ़ा दिया था। ईश्वर देव मिश्र एकादश को अतिरिक्त रनों के रूप में 29 रनों का लाभ मिला।
गर्दे एकादश की ओर से संतोष सिंह ने 2 विकेट झटके, जबकि आशीष, अभिषेक और रबीश ने 1-1 विकेट लिया।

आज खिताबी मुकाबला
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार सुबह 10 बजे विद्या भास्कर एकादश और ईश्वर देव मिश्र एकादश के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान हेमंत राय और धौनी सैनी अंपायर की भूमिका में रहे, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी विपिन सर्राफ ने संभाली।
इससे पहले, ड्रीमलैंड होल्डिंग्स लिमिटेड के चेयरमैन दीपक बहल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उत्साह बढ़ाया।