नई दिल्ली I भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रमुख वी नारायणन ने रविवार को जानकारी दी कि ISRO के कम से कम 10 सैटेलाइट्स देश की सुरक्षा के लिए 24 घंटे लगातार निगरानी कर रहे हैं। वे इंफाल स्थित सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।
वी नारायणन ने कहा कि ये सैटेलाइट्स रणनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति और देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ISRO करीब 7000 किलोमीटर के क्षेत्र में निगरानी कर रहा है, जिसमें उत्तर पूर्वी भारत भी शामिल है।
ISRO प्रमुख ने यह स्पष्ट किया कि मौजूदा वैश्विक और क्षेत्रीय परिदृश्य को देखते हुए देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए सैटेलाइट्स और ड्रोन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने कहा, “हमारे पड़ोसी देशों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है, ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए यह तकनीकी सहायता जरूरी हो गई है।”