जयपुर I जयपुर के भांकरोटा इलाके में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक CNG ट्रक और अन्य ट्रक के बीच भिड़ंत के बाद बड़ा धमाका हुआ, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में दर्जनों गाड़ियां आ गईं, जिनमें कई यात्री सवार थे। यात्रियों ने बसों और वाहनों से उतरकर अपनी जान बचाई। हादसे में 12 से अधिक लोगों के झुलसने की खबर है।
घटना सुबह करीब 5 बजे डी क्लॉथोंन के पास हुई। आग लगने के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। सिविल डिफेंस, पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।