जैतपुरा पुलिस ने लूट और हत्या के प्रयास में वांछित महिला अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण और चोरी/लूट की घटनाओं के खुलासे के अभियान के तहत जैतपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविवार शाम को लूट और हत्या के प्रयास के मामले में वांछित महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 3 नवंबर की शाम करीब 5 बजे, विपक्षियों ने मिलकर उसके घर का तम्बू और परदा फाड़ा और सामान लूटने का प्रयास किया। मना करने पर उन्होंने गाली-गलौज की और पीड़िता व उसके पिता पर लाठी, डंडे, और ईंट-पत्थरों से हमला किया। इसके अलावा, महिला के साथ अभद्रता और धमकी देकर कपड़े फाड़ने का प्रयास भी किया गया। इस घटना के आधार पर जैतपुरा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने 4 नवंबर को गोवर्धन यादव के कटरे के पास ढेलवरिया क्षेत्र से वांछित महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में सफलतापूर्वक अंजाम दिया। गिरफ्तार अभियुक्ता के खिलाफ पहले भी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज था।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी सत्यदेव गुप्ता, महिला उपनिरीक्षक निधि वाजपेई, महिला कांस्टेबल बिंदू वर्मा और कांस्टेबल विपिन मिश्रा शामिल थे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *