Jammu Kashmir Bus Accident : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में एक गंभीर हादसा सामने आया है। ITBP जवानों को ले जा रही एक बस उस समय हादसे (Jammu Kashmir Bus Accident) का शिकार हो गई जब वह कुल्लान पुल से फिसलकर सिंध नदी में जा गिरी। घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
SDRF गांदरबल और SDRF गुंड यूनिट की टीमें मौके पर पहुंचीं और नदी में खोज और राहत अभियान शुरू किया। रिपोर्टों के अनुसार, अब तक कुछ हथियार लापता हैं, जबकि कुछ को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।
Jammu Kashmir Bus Accident : हादसे का वीडियो आया सामने
इस दुर्घटना की पुष्टि SDRF अधिकारियों ने की है। फिलहाल किसी जवान के गंभीर रूप से घायल होने या हताहत होने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। हालांकि, जवानों के कुछ हथियार अभी तक नहीं मिल पाए हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस और आपदा राहत टीमें पूरे प्रयास में जुटी हैं ताकि लापता सामान और संभावित घायल जवानों को जल्द से जल्द खोजा जा सके।
