श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ दिया है। शनिवार शाम से बारामुल्ला, श्रीनगर और किश्तवाड़ जिलों में तीन अलग-अलग स्थानों पर व्यापक सुरक्षा अभियान जारी है। पिछले 48 घंटों के भीतर कश्मीर घाटी में तीन मुठभेड़ें हुई हैं, जबकि जम्मू क्षेत्र के चिनाब घाटी के किश्तवाड़ इलाके में जारी मुठभेड़ में भारतीय सेना के चार जवान घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
बारामुल्ला के सोपोर इलाके में भी रविवार को सघन तलाशी अभियान जारी रहा। इसी दौरान किश्तवाड़ में मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 पैरा स्पेशल फोर्स के जवान राकेश कुमार शहीद हो गए। इसके अलावा, ऑपरेशन में शामिल तीन अन्य सैनिकों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
श्रीनगर में जबरवान पहाड़ियों के ऊपरी इलाकों में भी आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है, जहां कम से कम तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। सुरक्षा बलों ने सुबह करीब 9 बजे श्रीनगर के निशात इलाके के इशबार गांव में मुठभेड़ शुरू की, जो करीब 45 मिनट तक चली। इस दौरान भारी गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। इलाके में ट्रैकिंग कर रहे दो स्थानीय लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके साथ ही किश्तवाड़ के चास इलाके में रविवार सुबह एक अन्य मुठभेड़ में भारतीय सेना के विशेष बल के चार जवान घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस इलाके में 3-4 आतंकवादियों का समूह छिपा हुआ है और यह समूह शुक्रवार को दो स्थानीय रक्षा गार्ड की हत्या के लिए जिम्मेदार है।
उत्तरी कश्मीर में बीते तीन दिनों में यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है। सोपोर के रामपुरा इलाके में दो आतंकियों की तलाश में अभियान जारी है, जो शनिवार रात सुरक्षाबलों को चकमा देकर फरार हो गए थे। अब तक एक अज्ञात आतंकी को मार गिराया गया है और बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।’